कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस कर अडानी समहू पर लगे तथाकथित आरोपों को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए मांग की है कि CJI के निगरानी में इस मामले की जांच की जाए, जिसकी रिपोर्ट हर रोज पब्लिक की जाए, हिंडनबर्ग रिपोर्ट की आरोपों की जांच के संयुक्त संसदीय समिति की गठन, LIC और SBI समेत अन्य सरकारी बैंकों द्वारा अडानी समूह में निवेश पर संसद में गहन चर्चा की जाए.
#Adani #PawanKhera #PMModi #BJP #Congress #ModiGovt #AdaniGroup #Opposition #AdaniGroup #AdaniStocks #AdaniGroup #HindenburgResearch #FPO #StockMarket #AdaniEnterprises #AdaniWilmar #AdaniTotalGas #AdaniPorts #HWNews